सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सीधी टक्कर मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा से की जा सकती है। इसका कारण है कि दोनों ही फोन क्लैमशेल फोल्डेबल डिजाइन देते हैं और इनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में कौन सा फोन बेहतर है यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
सैमसंग ने अपने सालाना इवेंट में अपने क्लैमशेल फोल्डेबल गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को कंपनी ने Galaxy Unpacked 2024 के तहत पेश किया है, जिसमें फोल्ड 6, वॉच 7 सीरीज और रिंग को पेश किया है।
Z फ्लिप 6 की सीधी टक्कर मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा से की जा रही है, जिसे इस महीने के 3 तारीख को भारत में लॉन्च किया गया था। जहां Z फ्लिप 6 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिप मिलती है, वहीं रेजर 50 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको बताएंगे दोनों में कौन सा फोन बेहतर फीचर होता है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Motorola Razr 50 Ultra कीमत
- सबसे पहले कीमत की बात करते हैं तो सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को दो वेरिएंट में पेश किया गया था।
- इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये तय की गई है।
- Motorola Razr 50 Ultra को केवल एक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
- इसके 12GB+ 512GB मॉडल की कीमत 94,999 रुपये हैं।