बून्दी। कहते है कि बेटी दो कुल का उजाला होती है। एक बार फिर एक बेटी ने इस कहावत को चरितार्थ करते हुए दो परिवारों का नाम रोशन किया है। नैनवां की बहू एवं बूंदी की बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल पीहर पक्ष बल्कि ससुराल पक्ष का नाम रोशन किया। नैनवां की बहु नियत्ति शर्मा पत्नी यथार्थ शर्मा ;एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ओएनजीसी बीकानेरद्ध को वर्ष 2021 में आयोजित मास्टर ऑफ चाइस इन ज्योग्राफी में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में टॉपर रही थी। 

बुधवार को विश्वविद्यालय में आयोजित दीकांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नियति शर्मा बर्तमान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय देई पोल नैनवां में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। जो सूर्यनारायण शर्मा पत्रकार व सेवानिवृत्ता वरिष्ठ अध्यापिका गायत्री शर्मा की पुत्रव्यू है। बून्दी निवासी सुरेश कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक व मनीषा शर्मा की पुत्री है। इस सफलता पर परिवार व स्नेहीजनों में हर्ष व्याप्त है।