सरपंच संघ राजस्थान ब्लॉक इटावा के तत्वाधान में सरपंचों ने सरपंच संघ अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में इटावा उपखंड अधिकारी नीता वसीटा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरपंचों ने मुख्यमंत्री से राज्य वित्त आयोग 2022-23 द्वारा बकाया भुगतान की राशि करीब 600 करोड़, 2023 -24 की बकाया राशि 4142 करोड़ तथा चालू वित्तीय वर्ष की किस्त 2000 करोड रुपए का भुगतान करने, केंद्रीय वित्त आयोग की 2023-24 से अब तक बताया चल रही 2872. 86 करोड रुपए अनुदान राशि जारी करवाने, मनरेगा योजना की विभिन्न मांगों, जल जीवन योजना का संपूर्ण संचालन एवं संधारण जलदाय विभाग को देने, पेयजल योजना से संबंधित बिजली कनेक्शन व्यावसायिक से हटाकर कृषि श्रेणी में करने, 15वें वित्त आयोग व छठे राज्य वित्त आयोग के दिशा निर्देश जारी करने,ग्राम पंचायत को प्रदत अनुदान के समायोजन के लिए पंचायत समितियां को अधिकृत करने, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची स्वीकृत कर राशि बढ़ाने तथा वंचित पात्र परिवार को जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू करने, खाद्य सुरक्षा योजना के आधार पर केंद्र निर्धारित किए हिसाब से बढ़ाने,बीएसआर दर का पुनर्निर्धारण करने सहित अन्य कई मुद्दों के निराकरण की मांग की गई। इस दौरान सरपंच ओम प्रकाश मीणा, भवानी शंकर नागर, अशोक मीणा,
प्रहलाद बैरवा,घनश्याम मीणा भंवर सिंह,बाबूलाल मीणा,
केदारलाल मीणा, बच्छराज बैरवा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।