रक्तदाता समूह के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 158 हुआ रक्तदान

रक्तदाता समूह के कोऑर्डिनेट विजय गुप्ता के जन्मदिन पर रावतभाटा के सामुदायिक केंद्र पर 158 लोगो ने किया रक्तदान ।

आज रावतभाटा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रॉमा सेंटर में रक्तदाता समूह रावतभाटा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान हुआ ।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ में नगर पालिका अध्यक्ष मधु कवर हाडा ,उपखंड अधिकारी महेश गोगरीया, एडिशनल एसपी प्रभु लाल कुमावत, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाड़ा डॉक्टर अनिल जाटव,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा , राजकुमार वाधवा,लक्ष्मी लाल धाकड़

पार्षद तनवी शर्मा, रेखा लोधा ,विनीता अग्रवाल, भुवनेश नागर , बालकिशन गुलाटी ,

आनंद नागर, आरडी शर्मा, पार्षद मनीष गिरी ,माणक सेन, शरद शर्मा इरफान शेख, आकाश जैन, दिनेश सेन कानाराम चारण ,हरीश राठौर हेमंत राठौड़ ,जगदीश गुप्ता राजेश सिंह शिखर आईटीआई,मंजूलता जगम, आशा व्यास सतीश शर्मा सुनील लक्ष्कार,संतोष परसेंडिया ,गोविंद गुप्ता मनोज मालिक ,लाल सिंह

,प्रवीण शर्मा ,अंकित शर्मा, चेतन सांखला, हर्ष जैन ,बॉबी ,मुकेश टेलर, पप्पू बुनकर,देवेंद्र प्रताप सिंह सांखला विकास धाकड़, दीपक चतुर्वेदी , दीपक सोनी कुलदीप, सिद्धार्थ तिवारी ,राहुल नायक रूप सिंह के द्वारा हुआ ।

समूह ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। रक्तदाता समूह लगातार कोटा सरकारी अस्पताल, मेडिकल कालेज , परमाणु बिजली घर रावतभाटा में जरूरत मंद मरीजों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाता आया हे । समूह कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन करवाता रहता है । रक्त संग्रहण टीम महाराव भीम सिंह सरकारी अस्पताल कोटा ने किया ।

शिविर में उपखंड अधिकारी महेश गोगरिया ने भी रक्तदान किया । भेसरोदगढ विकास अधिकारी सतेंद्र जैन , प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा ,कवि भूपेंद्र राठौर ने और पिता पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया और कई महिलाओं ने , कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और क्षेत्र के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया समूह की ओर से सभी रक्तविरो को जीवन सुरक्षा हेलमेट दिया गया ।

उपखंड अधिकारी ने सभी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया सभी को साल में समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए , ओर विजय गुप्ता रक्तदाता समूह रावतभाटा की भी तारीफ की ओर हौसला अफजाई की ।समूह पूरी तरह से रक्तदान में सक्रिय रहता हे