आज विश्व जनसंख्या दिवस है. इस मौके पर राजधानी जयपुर के RIC में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में संवेदना और सेवा का भाव होता है स्वास्थ्य कर्मी हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.जनसंख्या समाधान देश नहीं दुनिया में ही चुनौती है. बढ़ती जनसंख्या गरीबी और सामाजिक सुरक्षा को भी प्रभावित करती है. स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पानी, ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों पर भी इसका असर पड़ता है.हमारे भारत में 25 से 30 सालों में जनसंख्या अनुपात बढ़ा है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1989 में शुरुआत की दुनिया के देशों ने अभियान के रूप में चलाया हमारे संसाधन तो सीमित ही है.  2014 में पीएम मोदी ने अभियान चलाया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ऐसे अभियान को नागरिक होने के नाते सफल बनाना होता है. पीएम मोदी ने पर्यावरण बचाने का आह्वान किया है. हम सभी पर्यावरण संरक्षण करें. एक श्रेणी ऐसी है जहां सुधार नहीं आ रहा. जनसंख्या नियंत्रण के लिए उस श्रेणी को भी हम समझे.