भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब की मान सरकार के उस दावे को पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया जिसमे कहा गया कि पंजाब की कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं बल्कि विदेश मे हुआ है।
चुग ने कहा कि सरकार पूरी तरह पंजाब की जनता को गुमराह कर रही थी इसकी परतें पंजाब पुलिस की एसआईटी जांच में खुली हैं यह सपष्ट रुप से सामने आया है कि सरकार जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही है। और पंजाब की जेलों गैंगस्टर के अघोषित कार्यालय और स्टूडियो बनकर रह गए हैं।
चुग ने पंजाब की कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन दिन दहाड़े हत्या, लूट, फिरौती, जैसे घटनाएं आम लोगों के साथ हो रही है, महिलाएं, युवा, व्यापारी, कर्मचारी, छोटा दुकानदार, डाक्टर , उद्योगपति आदि कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा, पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
चुग ने कहा कि मुख्य्मंत्री पालिटिकल टूरिज्म में मस्त हैं और पंजाब की जनता हर क्षेत्र में त्रस्त है । 24 घंटे में वायदा पूरा करने के नाम में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पूरी तरफ वायदा खिलाफी पर उतर आई है। नशे को 24 घंटे में समाप्त करना , कच्चे कर्मचारियों का 24 घंटे में पक्का करने का आदेश देना, महिलाओ के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह देना, माफियाराज को समाप्त करना, आदि वायदों में पूरी तरह नाकाम साबित हुईं है। उन्होंने कहा कि सरकार का 29 महीने बाद केवल बैठक बैठके करनाऔर वो भी बेनतीजा रही, ये बैठकें उनके अभी तक की नाकामयाबियो को उजागर करता है।