घर मे यदि पाला हुआ है किसी भी वन्य जीव को तो अब खेर नहीं वन विभाग ने जारी किए सुचना नंबर
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
वन्य जीवो को लेकर अब वन विभाग काफी सजग व एक्टिव दिखाई दे रहा है पिछले माह से लेकर अब तक कोटा से उप वन सरक्षक अनुराग भटनागर की पहल पर वन विभाग एवं वन्य जीव प्रेमी वन्य जीव संस्थाएं घरों मे पल रहे वन्य जीवो को आजाद करवा रहे है और इन्हे जंगल मे छोड़ा जा रहा है अब तक गागरोनी तोते पहाड़ी कछुए अन्य प्रजाति के कछुए साँप या इनके अंगों को वन विभाग अपने कब्जे मे लेकर वन क्षेत्र मे वापस छोड़ रहा है जिससे अब सम्भावना जताई जा रही है की पक्षियों मे विलुप्त होती कई प्रजाति वापस अपने हेबिटाट मे अपने वंश को आगे बढ़ाते हुए इनकी तादात बढ़ायेगी वन विभाग उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने घर घर से वन्य जीवो को आजाद कराने की मुहीम को छेड़ दिया है और इसे एक चेलेंज के रूप मे लेकर इस पर कार्य किया जा रहा है जिसके चलते भेसरोड़गढ़ अभ्यारण अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क शेरगढ़ बारा अभ्यारण के सुचना नंबर जारी किए गए जिसमे अब आमजन भी अपना सहयोग करते हुए आस पड़ोस मे पाले जा रहे जीव जैसे पहाड़ी कछुए गागरोनी तोते जंगल का शिकारी शिकारी के द्वारा लगाए गए फन्दे वन क्षेत्र मे अवैध घुसपैठिये सपेरो के पास साँप होने एवं किसी भी प्रकार के वन्य जीव के अवशेष खाल नाख़ून आदि किसी के पास हो तो इसकी जानकारी देकर एवं जीवित वन्य जीवो को पिंजरे से आजाद करवाने मे आमजन भी एक रक्षक की भूमिका निभा सकता है अनुराग भटनागर ने बताया की अब तक इस मुहीम मे 5000 से भी अधिक तोते कछुए को आजाद करवा दिया गया है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी