शहर में आज जिला कलेक्ट्रेट पर युवाओ ने शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल राज्य सरकार द्वारा लाने पर कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय बेरोजगार प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर इस बिल को वापस लेने की मांग की।ओर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। नयापुरा थाने से कलेक्ट्रेट तक युवाओ ने जोरदार रैली निकाली और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पँहुचे।जहॉ युवाओ ने धरना दिया। युवा नेता मनोज मीणा ने बताया कि राज्य की भजनलाल सरकार समाज मे खाई पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर सरकार युवाओ के हितों पर वार कर रही है। उन्होंने चेतवानी दी कि भजनलाल सरकार ने यह बिल वापस नही लिया तो आने वाले 5 उपचुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने मंत्रिमंडल में तो 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दे। युवाओ के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी सँख्या में कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल तैनात रहा!