उनियारा. अलीगड थाना क्षेत्र के लसाडिया स्थिति नित्यानंद महाराज आश्रम मे हुई चोरी मे लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरिफ्तार किया है.

अलीगढ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की अलीगड पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.07.2024 को फरार चल रहे वाछीत आरोपी रमेश मोग्या पुत्र श्री मुकुंद मोग्या उम्र 45 वर्ष निवासी करवाड़िया की ढाणी तन रोशनपुरा थाना शोप जिला टोंक को गिरिफ्तार कर आरोपी द्वारा चुराये गए सामान गैस सिलेंडर और एक पंखा बरामद कर जप्त किया गया. आरोपी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उनियारा के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है.

वारदात का तरीका 

आरोपीगण चोरी करने से पूर्व दिन मे सुनसान घरों, मंदिरो, खेतो के बिजली के ट्रांसफार्मर, बिजली केबल की रेकी करते है, गेंग के कुछ सदस्य घर घर जाकर बर्तन बेचने के बहाने दिन मे रेकी करते है ओर रात्रि को अपने 4 से 5 सहयोगियो की मदद से चोरी की घटना को अंजाम देते है और चुराये गए सामान केबल कॉपर को कबाड़ी को बेच देते है.

चोरी की अन्य वारदतों के खुलासे की भी उम्मीद.

मुल्ज़िम रमेश मोग्या ने अपने साथियो के साथ मिलकर पिछले तीन वर्षो मे अलीगढ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर केबल एवं ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी करना स्वीकार किया है. रमेश मोग्या ने बताया की उसके गेंग के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के शोप, उनियारा,मालपुरा, इंद्रगड़ (बूँदी ) जयपुर मे भी डीपी एवं केबल चोरी, सुनसान मकानों मे चोरी की वारदातो को भी अंजाम दिया जाता रहा है.वारदात के खुलासे मे अलीगड थाने की टीम के साथ शोप थाना सहायक उप निरीक्षक सुखलाल चौधरी की भी विशेष भुमिका रही है.