वित्तमंत्री दीया कुमारी द्वारा दिया गया आम बजट पर पूर्व विधायक व कांग्रेस लोकसभा के प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल ने अपनी प्रतिक्रिया में राज्य के आम बजट को बेहद निराशाजनक व जन विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार का बजट निराशाजनक व प्रदेश की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने जैसा है। गुंजल ने कहा कि प्रदेश में 6 महीने पहले ही बनी भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में ही अपना लगभग आधा जनाधार खो चुकी हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आज बजट में कई लोक लुभावन और ऐसी घोषणाएं की गई हे जिनके बारे में सरकार को भी नहीं पता कि वह कैसे, कब और कहा से पूरी होगी। गुंजल ने कहा कि बजट में युवाओं, किसानों,गरीबों, मजदूर वर्गों के लिए कोई ठोस योजना पर काम नहीं किया इन्हे सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित रखा गया है। गुंजल ने कहा कि पूरे बजट में राज्य को विकसित राज्य बनाने का विजन कहीं भी नजर नहीं आया। उन्होंने कहा सरकार के बजट में अगले 5 साल में राज्य को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने की कोई सोच और कोई विजन दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। गुंजल ने कहा कोटा के लिये कोई विशेष सौगात नही दी है। उन्होने कहा कि पिछले 10 वर्षो से भाजपा कोटा में एयरपोर्ट का गाना गा रही है राजस्थान सरकार भी उसी गाने को दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गरीब मरीजो के लिए जीवन रक्षक दवाइयों एवं जांचों का दायरा नही बढ़ाया। कुल मिलाकर आम बजट जनता के साथ छलावा देने वाला निराशाजनक बजट है।