रामगंजमण्डी के चेचट क्षेत्र में चन्द्रपुरा से बोरिना गांव को जोड़ने वाली सड़क पहली बरसात भी सहन नही कर पाई। सड़क का निर्माण रामगंजमंडी की कृर्षि उपजमंडी द्वारा कराया गया है, जो पहली बरसात में ही जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने लगा है और कई जगहों पर तो साइडों से भी टूट चुका है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में डामर की जगह बारीक गिट्टी से डामरीकरण की पतली परत बिछाई गई, निर्माण में डामर का बहुत कम प्रयोग किया गया। जिसके कारण सड़क निर्माण पहली बारिश भी नही झेल पाया। पंचायत समिति प्रतिनिधि हंसराज रायका व ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया साम्रगी का इस्तेमाल किया गया। जिसकी वजह से अभी से ही सड़क जगह-जगह खुदने लगी है। 

कृषि उपजमंडी साहयक अभियंता शिव भूषण शर्मा ने बताया कि सड़क अगर क्षतिग्रस्त हो गई है, तो कनिष्ठ अभियंता को भेजकर निरक्षण करवाएंगे। अगर घटिया रोड़ बना है तो ठेकेदार द्वारा सही करवाया जायेगा।