बूंदी 10 जुलाई। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी ने कहा कि राजस्थान सरकार का वित्तीय वर्ष
2024-25 का पहला पूर्णकालिक बजट आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्पों को धरातल पर साकार करेगा और नये व सशक्त राजस्थान के निर्माण की नींव रखेगा।
लाठी ने राज्य बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बुधवार को प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट में विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में 10 संकल्पों पर आधारित बजट में हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ग को सौगातें प्रदान की गई हैं। बजट वर्ष 2024-25 में करीब 44 हजार 216 करोड़ का पूंजीगत व्यय हेतु प्रावधान करना इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
यह बजट राजस्थान के सर्वांगीण विकास और समृद्धि की मजबूत बुनियाद बनेगा। उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के उत्थान का यह बजट राजस्थान के समग्र विकास की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार राजस्थान के समग्र विकास के लिए समर्पित है।
लाठी ने बजट को राजस्थान के बहुमुखी विकास, समृद्धि और उन्नति का प्रतीक बताते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समस्त गारंटी को मूर्त रूप देने का एक आर्थिक दस्तावेज है। यह जन-जन की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला बजट है।