राजस्थान सरकार का पहला बजट आज पेश किया गया. जहां पूरे राज्य के डेवलपमेंट के लिए कई फैसले लिए गए, वहीं अजमेर को भजनलाल सरकार की तरफ से कई सौगातें मिली है. इन घोषणाओं से अजमेर वासियों के अंदर एक नई आस जगी है. बजट में जो घोषणाएं की गई हैं, अगर वो धरातल पर उतरीं तो अजमेर का कायाकल्प ही हो जाएगा. इस बजट ने जिले को कई नए तोहफे दिए हैं.
दीया कुमारी के इस बजट में अजेमर को एक नया ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस वे मिला है. ये जयपुर-किशनगढ़-अजमेर और जोधपुर को जोड़ेगा. इसकी लंबाई 350 किलोमीटर होगी. इसके अलावा केकड़ी से नसीराबाद कोटड़ा विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर तक स्टील पाइप लाइन और एस.आर.-7 का निर्माण किया जाएगा. अजेमर में आधुनिक सुविधाओं वाला एक बस स्टैंड भी बनाया जाएगा. बात सड़कों की करें तो विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ की सड़क तो शहर में बीस करोड़ की राशि सड़क निर्माण के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है.