लाखेरी - भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, श्रम कल्याण संगठन अजमेर के कल्याण आयुक्त एस.एस. चौहान के निर्देशानुसार चुना पत्थर डोलो माईट खान तथा बीड़ी श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृति योजना शुरू की हुई है। इस योजना की अंतिम तिथि प्री- मेट्रिक( पहली कक्षा से 10वीं तक) के लिए 31 अगस्त तथा पोस्ट मेट्रिक (ग्याहरवी कक्षा से आगे उच्चशिक्षा) हेतु 31 अक्टू‌म्बर निर्धारित की गई है। केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. भारतभूषण शर्मा ने बताया की इस योजना हेतु आवेदन ई मित्र के माध्यम से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से भरे जाने है। अतः आवेदक अपनी पिछले वर्ष की अंकतालिका, बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा श्रमिक कार्ड ले जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस योजना हेतु आवेदन के श्रमिक माता/ पिता या दोनो की कुल मासिक आय 10 हजार से कम होनी चाहिए।