निजी अस्पताल की लापरवाही से विवाहिता महिला की मौत के बाद हाडोती बेरवा समाज ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

कोटा

शहर के निजी अस्पताल की लापरवाही से गत 24 जून को एक विवाहिता महिला की मौत होने पर आज हाडोती बेरवा समाज की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।जिसमें निजी अस्पताल के संचालक व लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर अस्पताल की मान्यता समाप्त करने की मांग की गई। गत 24 जून को विवाहिता महिला अमिता बेरवा की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी। हाडोती बेरवा समाज के अध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया के नेतृत्व में सैकड़ो बेरवा समाज के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी कर निजी अस्पताल के खिलाफ रोष प्रकट किया इनका कहना था कि निजी अस्पताल के डॉक्टर के दबाव में पुलिस व प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक महिला को न्याय दिलाने के लिए 50 लाख का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि यदि निजी अस्पताल के खिलाफ 5 दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।