रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में घर मे कहासुनी होने पर विवाहिता महिला ने किया चूहे मारने की दवा का सेवन MBS अस्पताल में भर्ती

कोटा

शहर के रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता महिला ने मामूली कहासुनी में चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। अनिता पत्नी राजेश निवासी जगदीश होटल के निकट रामपुरा ने घर मे मामूली कहासुनी होने पर गुस्से में चूहे मारने की दवा का सेवन किया।पता चलने पर परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे।इमरजेंसी वार्ड में महिला का उपचार चल रहा है।पुलिस मामले की जांच में जुटी ।