विद्यालय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

विद्यालय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

कुंवरपुरा के ग्रामीणों ने स्थानीय विद्यालय के नाम अलॉटमेन्ट भूमि का शुद्ध सीमाज्ञान करवाने की मांग को लेकर पुलिस उप अधीक्षक व तहसीलदार को ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्थानीय विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कवरपुरा (बटावती) के नाम पर खसरा संख्या : 237/1551 से 5 बीघा भूमि आवंटन हुआ था।जबकि 5 बीघा के साथ व्याप्त भूमि पर पूर्व में ग्राम पंच द्वारा अस्थाई ढोल बन्दी करवा रखी थी।जो विद्यालय में बच्चों के खेल मैदान के लिये है। जिस पर वर्तमान में अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। अत विद्यालय खेल मैदान व भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर शुद्ध सीमाज्ञान करवा कर विद्यालय परिवार व SMC को सुपुर्द किया जावे।। वर्तमान में विद्यालय खेल मैदान में अतिक्रमण व्याप्त है।इस अवसर पर रामफूल,रामदेव,बजरंग,महावीर मीणा,बलराम माली,बाबू सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।