गुवाहाटी, 14 अगस्त ।  गुवाहाटी महानगर के वशिष्ट पुलिस की टीम ने बाइक चोरी मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान बाइक चोरी मामले में दिगंत दास (फाटासील) को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी की बाइक  (एएस 01बीके 0228) बरामद की गई है । पहले से दर्ज केस नंबर 745 /2023 धारा 379 आईपीसी के तहत गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।