कुन्हाड़ी इलाके की आरोग्य पुलिया के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

कोटा

शहर के कुन्हाड़ी इलाके में आरोग्य पुलिया के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलगांव निवासी युवक की मौत हो गयी।पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के आरोग्य पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर शव होने की सूचना मिली थी। उस पर मौके पर पँहुचे तो उसकी जेब मे मिले आधार कार्ड के आधार पर उसका नाम रामप्रसाद मेघवाल निवासी रेलगांव सिमलिया निकला।परिजनों के आज आने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया।मृतक कोटा में होटल में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।