कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट आज दोपहर मृतक हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा के घर देवली-भांची जाकर श्रदांजलि देंगे. 2 जुलाई को ड्यूटी के दौरान बजरी माफियाओं ने अपने ट्रैक्टर से हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने टोंक में बजरी माफिया के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध के दौरान लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए अपने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद राजस्थान कांग्रेस के नेता हरकत में आए और उन्होंने इस मुद्दे को उठाना शुरू किया. आज इसी क्रम में विधायक पायलट क्षेत्रीय सांसद हरीश चंद्र मीणा के साथ मृतक कांस्टेबल के परिवार से मिलने जाएंगे और फिर दोपहर 1 बजे टोंक जिला मुख्यालय पर राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी कोहना स्कूल के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इन्हीं मांगों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण मृतक पुलिसकर्मी के अंतिम संस्कार में देरी हुई. तीन दिन बाद जब कुछ मांगों पर सहमति बनी तो प्रदर्शनकारी अंतिम संस्कार कराया. आज यानी मंगलवार की दोपहर जब सचिन पायलट और सांसद हरीश मीणा मृतक हेड कांस्टेबल के घर श्रदांजलि देने जाएंगे तो वे क्या आश्वाशन परिवार को देते हैं और परिजन किस तरह से न्याय और सहायता की बात करते हैं. यह देखना होगा. इस दौरान सचिन पायलट सरकार के सामने क्या मांग रखेंगे, इस पर भी सबकी नजर रहेगी.