सुदर्शन गैजेट स्टोर का वेस्ट पटेल नगर दिल्ली में हुआ भव्य शुभारंभ

बूंदी के प्रसिद्ध सुदर्शन मोबाइल पॉइंट के सुदर्शन गैजेट स्टोर का वेस्ट पटेल नगर दिल्ली में भव्य शुभारंभ हुआ। सुदर्शन गैजेट स्टोर के नमन मेहंदीरत्ता ने बताया कि रविवार को वेस्ट पटेल नगर में सुदर्शन गैजेट स्टोर का हजारों की संख्या में पहुंचे फॉलोअर्स की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ किया गया इस अवसर पर फॉलोअर्स को मोबाइल व फ्री गिफ्ट सुदर्शन गैजेट स्टोर की और से बांटे गए। फॉलोअर्स की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस जप्ता व बाउंसर लगाने पड़े।