पेंशनर समाज की आमसभा मे जिला कार्यकारिणी ने लिये महत्वपूर्ण निर्णय
वार्षिक अधिवेशन, सदस्यता अभियान, पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण पर जोर
बून्दी। राजस्थान पेंशन समाज की नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखा अध्यक्षों की आम सभा रविवार को पेंशनर भवन न्यू कॉलोनी कार्यालय में आयोजित की गई।
आमसभा की शुरूआत मे जिलाध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने जिला कार्यकारिणी, उपशाखा अध्यक्ष पदाधिकारीयो व सदस्यों का परिचय करवाया। आम सभा को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष महावर ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा जिन उप शाखाओं मे चुनाव हुये पांच वर्ष हो गये है उनके चुनाव शीघ्र करवाने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा प्रफार्मा भिजवाया गया है जिसे उपशाखा अध्यक्षो को भरकर जिलाध्यक्ष को प्रस्तुत करना होगा बाद मे वह फॉर्म प्रांतीय अध्यक्ष को भिजवाया जायेगा।
आमसभा को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष महावर ने उप शाखा अध्यक्षो से कहा कि अपने अपने क्षेत्र मे फैमिली पेंशनर्स जिनकी जन्म तिथि अंकित नहीं है यथा शीघ्र दो प्रति में जिलाध्यक्ष को प्रेषित करें वही जिन पेशनर की उम्र 75 वर्ष अथवा 80 वर्ष होने जा रही है वह अपना प्रार्थना पत्र जिसमें पीपीओ नंबर अंकित हो अपना मोबाइल नंबर अंकित हो दो प्रति में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। संपूर्ण कार्यक्रम के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया आम सभा में उपस्थित होने वाले सभी उप शाखाध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का चंद्र मोहन मेवाड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
राजस्थान पेंशन समाज जिला बूंदी के महामंत्री रामेश्वर मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि संगठन को मजबूत किया जाना अति आवश्यक है वही जो पेशनर अलग संगठन चला रहे हैं उनको 7 दिन का नोटिस देते हुए पेशनर समाज से निष्कासित किया जाए। अगर कोई सदस्य निर्णय के विरोध मे अपील करना चाहता है तो प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान पेंशन समाज जयपुर को कर सकते हैं। आम सभा में जिलाध्यक्ष चतुर्भुज महावर, महामंत्री रामेश्वर मीणा, कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, संगठन मंत्री चंद्र मोहन मेवाड़ा, संयुक्त महामंत्री राजेंद्र सोनी, हुकमचंद सोनी, शम्भू दयाल श्रीगौड, रामदेव मेघवंशी, ओमप्रकाश वर्मा, पेंशनर समाज संरक्षक सोहन लाल भारद्वाज, उप शाखाध्यक्ष हरिनारायण देवता लाखेरी, राधेश्याम शर्मा कापरेन, हिंडोली गिरिराज प्रसाद शर्मा, नैनवा सत्यनारायण स्वामी, बालकिशन सोनी व प्रांतीय प्रतिनिधी महावीर शर्मा, महिला मंत्री पवित्रा सारस्वत, सुमित्रा ओझा उपस्थित हुए।
यह हुये आमसभा मे महत्वपूर्ण निर्णय
आमसभा में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों को जोड़ने, आजीवन सदस्यता राशि 1100 रूपये लेने, अक्टूम्बर माह मे आयोजित होने वाने वार्षिक अधिवेशन के लिये लोकसभाध्यक्ष को आमंत्रित करने, जिले मे समानांतर संगठन चला रहे अन्य पेशनरो को नोटिस देने, पेशनरो की समस्याओ का मांग पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को देने, पेंशनर समाज कैश बुक का यथा शीघ्र ऑडिट करवानने, उपशाखा अध्यक्षो से प्राप्त हुये प्रकरणो का निस्तारण करवाने, राजस्थान पेंशन समाज जयपुर पेंशन पत्रिका मे बूंदी जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनाने को निर्णय किया गया। वही आगामी 17 जुलाई को कोटा संभाग मुख्यालय का एक धरना तथा मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को देना तय किया गया है।