पर्यटन एवं औद्योगिक नगर के रूप मे विकसित हो बून्दी 
राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने स्वागत लोकसभा अध्यक्ष बिरला को सौंपा ज्ञापन
बून्दी। सर्व ब्राह्मण महासभा संबंधता राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ली बार बून्दी आगमन पर स्वागत अभिनंदन करते हुए बून्दी के पर्यटन एवं औद्योगिक नगर के रूप मे विकसित की मांग सहित समाज की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि बिरला को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया हैं कि बूदी को पर्यटन एवं औद्योगिक नगर के रूप मे विकसित किया जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। ब्राह्मण समाज के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण हो, केशव राय पाटन की शुगर मिल शीघ्र चालू की जाए, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सकें।
इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय शर्मा, चंद्र प्रकाश जोशी, दीपक दाधीच, ओम प्रकाश शर्मा, अवधेश शर्मा, शंभू दत्त शर्मा, राजेश चतुर्वेदी, धनंजय शर्मा रमाकांत श्रंगी रामचरण श्रृंगी घनश्याम दुबे लोकेश सुखवाल अरुण श्रृंगी राधेश्याम दाधीच रामकुमार श्रृंगी लखन शर्मा, सूरज प्रकाश नरेंद्र द्विवेदी, हरीश तिवारी विश्वनाथ भारतद्वाज अनमोल दाधीच कन्हैया दाधीच,महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा सुलोचना दौराश्री महामंत्री प्रेमलता दाधीच कीर्ति सुखवाल अरुणा चतुर्वेदी अतिरिक्त जिलाध्यक्ष साधना श्रृंगी, संध्या शर्मा आदि काफी संख्या में ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे।