भाजपा नेता के जन्मदिन में 306 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ उत्साह से किया रक्तदान केशवरायपाटन
बूंदी जिले के केशवरायपाटन मे नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजवीनता गोचर के प्रतिनिधि व पूर्व ओबीसी जिला गणेश गुर्जर के जन्मदिन पर थैलेसीमिया सहित गम्भीर रोगियों के लिए रक्तदान महादान शिविर का आयोजित किया रक्तदान महादान शिविर अग्रवाल मेरिज गार्डन में आयोजित किया गया इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर मे महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए उत्साह से रक्दान किया भाजपा नेता गणेश गुर्जर के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल सभी पार्षद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सरपंच पूर्व कोटा जिला परिषद सदस्य डॉ बद्री गोचर एसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भारत जी बेरवा जिला महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ईशा जी पार्षद भोजराज जी वंदना जी हरजीत शुभम रामनारायण जी आयुष नाम गुर्जर समाज के पंच पटेल मंत्री पवन चौहान मौजूद रहे वही गणेश गुर्जर को जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला दिन भर जारी रहा रक्तदान शिविर में 306 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ जन्मदिन के अवसर पर मोदी जी द्वारा चलाए गए अभियान एक पेड़ के तहत पौधे पौधे रोहित किए गए