राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। लगभग प्रदेश के सभी जिलों में बरसात हो रही है। बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। जिससे कई जिलों में बारिश का पानी भर गया है। जिससे कई जगह मकान ढहने और पानी में बहने से कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, मध्यप्रदेश समेत हाडौती अंचल में बीते दो दिन में हुई जोरदार बारिश से नदी- नाले उफान पर है। 7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना हैं। 9 और 10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। पार्वती नदी में शनिवार शाम तक करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही थी। इसके चलते कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। बारिश के कारण चंबल और कालीसिंध नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में एक जून से छह जुलाई तक औसत बारिश 75.49 मिलीमीटर है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं