कृष्णा सेवा संस्थान ने वृक्षा रोपण को लेकर प्रारम्भ की वसुंधरा श्रृंगार योजना

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available

 कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष पौधारोपण का कार्य किया जाता है वसुंधरा श्रृंगार योजना के अंतर्गत सदस्य इस बार फिर बालोतरा की धरती को हरा भरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

 कृष्णा सेवा संस्थान सरंक्षक अशोक व्यास ने जानकारी दी कि कोई भी पर्यावरण प्रेमी संस्थान से संपर्क करके पौधे प्राप्त कर सकता है।

 अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया आज से हम देवालयों,सरकारी विभागों सहित पौधों का सरंक्षण व सुरक्षा देकर पालन पोषण करने वाले व्यक्ति को भी पौधे उपलब्ध करवाएंगे व सूचना देने वाले के यंहा हम खुद जाकर पौधारोपण करेंगे।आज सभी सदस्यों द्वारा 25 पौधे लगवाये गए है।

 इसके साथ ही बालोतरा के वातावरण के हिसाब से निजी नर्सरी से पौधे खरीद कर भी हम उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे जिसको लेकर आज सदस्यों ने नर्सरी का भृमण भी किया है।

 कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा ने कहा कि पुरे मानसून हमारी ये योजना चलती है इस बार पूरी जिम्मेदारी के साथ वृक्षा रोपण का कार्य किया जाएगा।

 इस अवसर पर कृष्णा सुन्दरकांड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास,हीरालाल प्रजापत,अशोक चौपड़ा,आनंद दवे,रामगोपाल राजपुरोहित,अशोक सिंह,दिनेश माली सहित सदस्य मौजूद रहे।