श्रीमाधोपुर

कस्बे के निकटवर्ती गांव महरोली के राजकीय पशु चिकित्सालय में प्रकृति में पेड़ो के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार की प्रेरणा से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके लिए पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राजेन्द्र यादव एवं पशुधन सहायक सुरेश कुमार ने भामाशाहों के सहयोग से पशु चिकित्सालय के चारों तरफ लोहे का जाल लगाकर अस्पताल परिसर की सुरक्षा का प्रबंध किया। तत्पश्चात 51 छायादार पेड़ लगाकर सम्पूर्ण परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस मुहिम में उन्होंने पेड़ो में पानी डालने के लिए भामाशाह सहयोग से गौशाला के ट्यूबवेल से पानी की पाइपलाइन अस्पताल तक डलवाकर पानी की व्यवस्था की और पेड़ों की देखभाल हेतु इंतजाम किया। पौधारोपण का कार्यक्रम ब्लॉक पशु चिकित्सा उपनिदेशक डॉ मोहन लाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। डॉ अग्रवाल ने पेड़ों को मानव जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया, इस कार्यक्रम में डॉ राजेन्द्र यादव की बिटिया मुस्कान यादव ने चिकित्सालय परिसर में पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान डॉ राजेन्द्र यादव, पशुधन सहायक सुरेश कुमार, गौशाला प्रभारी श्रवण सिंह, पशुधन सहायक लालचंद कुड़ी, डॉ छोटूराम, डॉ सुशील, जितेंद्र सिंह, सहकारी समिति व्यवस्थापक सीताराम यादव, तोफान घोसल्या, मूलचंद, रोहिताश यादव, शंकर लाल, सांवर मल, केदार, मुस्कान यादव, परिधि यादव, विनोद यादव, गोपाल यादव, श्रीराम यादव, रामलाल सामोता, बाबूलाल यादव सहित ग्रामीण महिला-पुरुषों ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पेड़ों की देखभाल का संकल्प लिया। इससे पहले भी स्टाफ द्वारा भामाशाह के सहयोग से चिकित्सालय परिसर में पानी भराव की समस्या से निपटने के लिए 150 ट्राली मिट्टी डलवाई गई थी।