राजस्थान सरकार राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए बजट से पहले बड़ी घोषणा की है. राजस्थान कार्मिकों को पदोन्नति अनुभव में 2 वर्ष की छूट दी गई है, जिसका कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. लंबे समय से राज्य के कर्मचारियों की मांग थी कि पदोन्नति के अनुभव में राहत मिले. इसको लेकर राज्य सरकार ने ऑर्डर निकाल दिया है . राजस्थान विधानसभा में 10 जुलाई को भजन लाल सरकार का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बजट से पहले हर वर्ग से चर्चा की है. जिसमें सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा दिया गया था. प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 से बढ़कर 239  प्रतिशत हो गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. जिसके तहत प्रदेश के आठ लाख से अधिक कर्मचारियों को और चार लाख पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिला था.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं