प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मा
पीएम श्रीराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर में विद्यालय की प्रतिभाशाली 23 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गाजे बाजे के साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्रवेशोत्सव रैली निकाली गई, विद्यालय में निशुल्क पाढ्य पुस्तक वितरण समारोह के आयोजन में श्रीझाबर सिंह खर्रा शहरी विकास और स्वायत्त शासन मंत्री महोदय के प्रतिनिधि के रूप में श्रीअजय सिंह खर्रा के मुख्य अतिथि , नगर मंडल अध्यक्ष रोशन बिजारनिया,पार्षद रामावतार मेहल्डा, रविंद्र ओसवाल की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की गई ।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने बताया कि विद्यालय के 23 प्रतिभाशाली टॉपर छात्र-छात्राओं को माला व साफा पहनाकर एवं मोमेंटो , गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर अतिथियों द्वारा टीना सैनी , सहित कई छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के टॉपर टीना सैनी को विद्यालय के उप्राचार्य विनोद कुमार यादव ने इक्कीस हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके अलावा टॉपर्स बच्चों को एक हजार रुपए पूनम पारीक व्याख्याता , एक हजार रुपए पूनम देवी व्या . , एक हजार रुपए कृष्णा पालीवाल व्याख्याता , एक हजार रुपए हंसा देवी व्याख्याता , पाँच सौ रुपये शिशुपाल सिंह अध्यापक आदि द्वारा भी बच्चों को नगद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है इसके लिए पूरे विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए अपील की ।
विद्यालय में शैक्षिक व विकास सम्बंधित सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भी मुख्य अतिथि जी ने पूर्ण आश्वासन दिया है विभागीय निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमाधोपुर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गई जिसको अजय सिंह खर्रा , राजेश कुमार अंकुर ,रोशन विजारनिया , रविंद्र असवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ , अभिभावक ,जनप्रतिनिधि एवं बालक बालिकाएं मौजूद रहे ।