शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में थेगड़ा नहर की पुलिया के निकट देर रात स्कुटी सवार छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी घटना में युवती की मौत हो गयी जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।मृतक छात्रा रानू पुत्री राजेन्द्र प्रसाद राठौर शुक्रवार रात्रि को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से अपने घर रायपुरा मानसरोवर कॉलोनी लौट रही थी कि यह हादसा हुआ।घटना के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया जहाँ जाँच के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उद्योग नगर थाना क्षेत्र के थेगड़ा पुलिया के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कुटी सवार छात्रा की मौत पुलिस ने करवाया PM
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_657e46883ac38e8dec6d091e6d0e6792.jpg)