कोटा 05 जुलाई। रेल्वे कालोनी थाना पुलिस ने 12 जून को रिद्धी सिद्धी नगर रंगपुर रोङ भदाना में लोको पायलट के घर से अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा दिनदहाडे लाखो रुपये के जेवरात चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुये मुल्जिमान सुनिल, विजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त द्वितीय राजेश कुमार सोनी के निकट सुपरविजन एवं लगातार पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप राजेश पाठक थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

घटनाक्रमः-दिनांक 12 जून 2024 को रिद्धी सिद्धी नगर रंगपुर रोङ भदाना में लोको पायलट के सुने मकान से अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा सोने चाँदी के गहने व नकदी (अनुमानित किमत 16 लाख रुपये) चोरी कर ली गई थी जिस पर प्रकरण संख्या 187/2024 धारा 380,454 भादस में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश व पतारसी जारी थी तथा अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

वारदात का खुलासाः-उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण को ट्रेस आउट कर मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी कर माल दस्तयाब करने हेतु गठित टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले तथा मुखबीरी, आसुचना संकलन, चोरी व नकबजनी के पुराने चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ के आधार पर, तकनीकी सहायता एंव टीम द्वारा अपने पुराने अनुभव के आधार पर मुल्जिमान सुनिल पांचाल पुत्र प्रेमशंकर उम्र 22 साल निवासी हिंगी थाना सांगोद जिला कोटा ग्रामीण हाल प्रेम नगर द्वितीय रामदेवजी मंदिर के पास उधोग नगर हाल सुभाष नगर गोबरिया बावडी थाना अनन्तपुरा कोटा व विजय पुत्र नरेन्द्र उम्र 21 साल निवासी मकान नम्बर 147 सुर्य नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली डकनिया स्टेशन थाना उधोग नगर कोटा शहर को दिनांक 25 जून 2024 को नॉर्दन बाईपास, रंगपुर रोड नहर के किनारे चौराहे के पास पैट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया था जिनसे पुछताछ करने पर प्रकरण का माल मशरुका चोरी करना स्वीकार किया। मुल्जिमानो सुनिल व विजय को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत अनुसंधान जारी है।

: कोटा 05 जुलाई। रेल्वे कालोनी थाना पुलिस ने 12 जून को रिद्धी सिद्धी नगर रंगपुर रोङ भदाना में लोको पायलट के घर से अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा दिनदहाडे लाखो रुपये के जेवरात चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुये मुल्जिमान सुनिल, विजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त द्वितीय राजेश कुमार सोनी के निकट सुपरविजन एवं लगातार पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप राजेश पाठक थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

घटनाक्रमः-दिनांक 12 जून 2024 को रिद्धी सिद्धी नगर रंगपुर रोङ भदाना में लोको पायलट के सुने मकान से अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा सोने चाँदी के गहने व नकदी (अनुमानित किमत 16 लाख रुपये) चोरी कर ली गई थी जिस पर प्रकरण संख्या 187/2024 धारा 380,454 भादस में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश व पतारसी जारी थी तथा अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

वारदात का खुलासाः-उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण को ट्रेस आउट कर मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी कर माल दस्तयाब करने हेतु गठित टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले तथा मुखबीरी, आसुचना संकलन, चोरी व नकबजनी के पुराने चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ के आधार पर, तकनीकी सहायता एंव टीम द्वारा अपने पुराने अनुभव के आधार पर मुल्जिमान सुनिल पांचाल पुत्र प्रेमशंकर उम्र 22 साल निवासी हिंगी थाना सांगोद जिला कोटा ग्रामीण हाल प्रेम नगर द्वितीय रामदेवजी मंदिर के पास उधोग नगर हाल सुभाष नगर गोबरिया बावडी थाना अनन्तपुरा कोटा व विजय पुत्र नरेन्द्र उम्र 21 साल निवासी मकान नम्बर 147 सुर्य नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली डकनिया स्टेशन थाना उधोग नगर कोटा शहर को दिनांक 25 जून 2024 को नॉर्दन बाईपास, रंगपुर रोड नहर के किनारे चौराहे के पास पैट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया था जिनसे पुछताछ करने पर प्रकरण का माल मशरुका चोरी करना स्वीकार किया। मुल्जिमानो सुनिल व विजय को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत अनुसंधान जारी है।