निरोगी कोटा स्वस्थ कोटा अभियान के तहत शुक्रवार को रामगंजमण्डी उपखण्ड के जुल्मी स्थित पत्थर खदान परमार स्टोन माइंस पर चिकित्सा विभाग की ओर से सिलिकोसिस व टीबी स्क्रीनिंग, जागरूकता शिविर लगाया गया। सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने बताया कि शिविर में खदान और आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले 65 स्थानीय श्रमिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया। इस दौरान 18 श्रमिकों का बीपी और 8 की शुगर जांच भी की गई। 5-5 श्रमिकों को स्पूटम जांच और चेस्ट एक्सरे के लिए रैफर किया। शिविर कार्यक्रम प्रभारी डीटीओ डॉ एएन मीणा ने बताया कि शिविर में लोगों को सिलिकोसिस रोग से बचाव के उपाय, साधन अपनाने की हिदायत दी। खनन क्षेत्रों में ड्रिलिंग कार्य करते समय और ब्लास्टिंग मशीन से खनन कार्य करते समय उड़ती धूल-मिट्टी से बचाव करने, खनन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव करने, डस्ट मास्क का उपयोग करने की समझाइश की गई। टीबी रोग से बचाव-उपचार संबधी निक्षय मित्र, निक्षय संबल योजना आदि के बारे में जागरूक किया। शिविर में मेडिकल टीम के डॉ हेमन्त शर्मा टीबी क्लिनिक कोटा एवं जुल्मी पीएचसी प्रभारी डॉ नेहा सुवालका सहित उनके स्टॉफ व एसटीएस शेलेन्द मीना ने सेवाएं दी।
   डीटीओ डॉ एसएन मीणा ने रामगंजमण्डी नगर पालिका कार्यालय भवन में आयोजित खैराबाद ब्लॉक की मीटिंग में टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की। साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने के संबध में ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्मिकों बीपीएम, एलएचवी, सीएचओ, एएनएम और आशा सहयोगिनियों को ट्रनिंग भी दी।