पंजाब के लुधियाना में एक शिवसेना टकसाली नेता पर निहंग सिखों ने कातिलाना हमला कर दिया है. इस हमले में शिवसेना नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. निहंग सिखों ने बीच रोड पर शिवसेना टकसाली नेता पर तलवारों से कई वार किए हैं. उन्हें गंभीर रूप में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना टकसाली के नेता संदीप थापर शुक्रवार को सुबह संवेदना ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जब वह हॉस्पिटल के बाहर खड़े थे उसी वक्त अचानक स्कूटी सवार निहंग सिख वहां पहुंचे और उनमें से एक ने संदीप के ऊपर ताबड़तोड़ तलवार से वार करना शुरू कर दिया. संदीप बीच रोड पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए. इसके बाद निहंग सिख स्कूटी से फरार हो गए.

घटना के वक्त आस-पास कई लोग खड़े थे. लेकिन, आरोपियों के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं कर सका. जब निहंग सिख वहां से फरार हो गए इसके बाद संदीप थापर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. गंभीर हालत होने की वजह से संदीप थापर को डीएमसी हॉस्पटिल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त संदीप थापर के साथ एक गनमैन भी मौजूद था लेकिन, गनमैन का कहना है कि निहंगों ने उसे पहले ही पकड़ लिया था. थापर को इससे पहले ही कई बार जानलेवा हमले की धमकी मिली थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा में एक गनमैन तैनात किया गया था.