कोटा/कैथून, 5 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में हिन्दू विरोधी बयान को लेकर कैथून में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति से राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग उठाई है। कैथून थानाधिकारी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर राहुल गांधी का पुतला फूंका।
इस दौरान भारतीय किसान संघ कोषाध्यक्ष देवीशंकर गुर्जर,बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भारत विरोधी विदेशी षड्यंत्रों में लिप्त प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिन्दुओं को निशाना बनाकर अपनी पार्टी और उसकी विचारधारा को दर्शाते हुए हिन्दू विरोधी बयान दिया (हिन्दू जो अपने आप को हिन्दू कहते हे वह सिर्फ हिंसा-हिंसा-हिंसा) शब्द का प्रयोग किया जिससे समस्त हिन्दू समाज की भावनाओ को आहत पहुंची हैं यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिन्दू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। हिन्दू कोई जाति सूचक या सम्प्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है।
यह बात स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को कैसे समझ नहीं आ सकती। मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियां की हैं वह सत्य से परे भारत की मूल आत्मा को लहुलुहान करने जैसी है। भारत माता को लहुलुहान करने के लिए इस प्रकार के अपरिपक्व व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
प्रदर्शन में बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख जितेन्द्र मेहरा , प्रहलाद लक्ष्कार, सूर्य प्रकाश धाकड, नितिन राठौर , देवीशंकर गुर्जर, आशीष शर्मा, नरेन्द्र चौहान, मनीष , अशोक राठौर, मोहन मेघवाल, अजय जागा, रोहन सारवान, हरिओम शर्मा , प्रकाश , महेन्द्र राठौर, सुनील कुशवाह , मिथुन नामा , हरिओम, गुलशन मालव,रोहित राठोर, आकाश, रामबाबू , राजेश नागर, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे