स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा की अध्यक्षता में आयेाजित हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में 15 जुलाई तक साफ सफाई के लिए लेबर/श्रमिक एवं कचरा वाहन के टेंडर के लिए निविदा जारी की जावे। गोवर्धन बायो गैस प्रोजेक्ट डाबी गौशाला का 15 जुलाई तक कार्य पूर्ण करवाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि एमआरएफ नगर पालिका कापरेन का संचालन एवं रख रखाव, लाइट हाउस प्रोजेक्ट मोहनपुरा का क्रियान्वयन एवं संचालन, ठोस कचरा प्रबंधन कार्य में अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जावे। इसके अलावा मॉडल ओडीएफ प्लस, कचरा संग्रहण वाहन क्रय, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन किया जाए, खरीदने, लाइट हाउस प्रोजेक्ट को रेगुलर चालू रखने हेतु नियमित मॉनिटरिंग की जावे।