सिटी स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय शिविर पिथौरागढ़ में जीता गोल्ड मेडल
बूंदी। पिथौरागढ़ में आयोजित हुए राष्ट्रीय रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग शिविर में बून्दी सीटी स्कूल की एनसीसी कैडेट रिया खटाना ने रॉक क्लाइम्बिंग में गोल्ड मैडल जीतकर बूंदी को गौरवान्वित किया।
एएनओ नीजू निंबार्क ने बताया कि 26 जून से 01 जुलाई तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित हुए राष्ट्रीय रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग शिविर में सिटी स्कूल बून्दी की पांच एनसीसी कैडेट्स प्रिया प्रजापत, सलोनी गोचर, रिया खटाना, तमन्ना नामा व माहिन कुरेशी ने सहभागिता की थी। शिविर के दौश्रान आयेजित हुई विभिनन गतिविधियों में सहभागिता करते हुए स्कूल की कैडेट रिया खटाना ने रॉक क्लाइम्बिंग में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर यूनिट सीओ कर्नल महेंद्र बंसल व एडम अफसर प्रमिला बिश्नोई ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गुरूवार को सीटी स्कूल बून्दी में एनसीसी कैडैट रिया खटाना का संस्था प्रधान इंद्र नारायण शर्मा सहित स्भी एसडीएमसी व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत अभिनन्दन किया।
25 एनसीसी कैडेट की भर्ती 25 से 20 जुलाई को
बून्दी सीटी स्कूल की एएनओ नीजू निंबार्क ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए 25 वैकेंसी की एनसीसी कैडेट की भर्ती 15 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक पूर्ण की जाएगी, जिसमे, विद्यालय की कक्षा 8 ,9 व 10 की छात्राएं पात्र होंगी।