कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजो को सिटी स्कैन के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हॉस्पिटल में अगले 15 से सिटी स्कैन सुविधा शुरू होने की संभावना है। बिल्डिंग का सिविल वर्क का काम पूरा हो चुका है। लाइसेंस की प्रकिया पूरी हो चुकी है। लाइसेंस रिलीज होना व मशीन स्टॉल होना बाकी है। ये प्रक्रिया पूरी होने पर सम्भयतया 15 जुलाई के आसपास एमबीएस हॉस्पिटल में फिर से सिटी स्कैन होना शुरू हो जाएगी। हॉस्पिटल में 7 महीने से सिटी स्कैन नहीं होने से मरीजो को सिटी स्कैन के लिए करीब 12 किमी दूर न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है। हॉस्पिटल में रोज 10 से 12 मरीज सिटी स्कैन करवाने आते है। एमबीएस हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ धर्मराज मीणा ने बताया की पीपीपी मोड़ पर जयपुर की फर्म के टेंडर हो चुका है। 16 मार्च को ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिए थे। आचार संहिता लगने के कारण थोड़ी देरी हुई। फिर मामला अपील तक पहुंच गया था। बिल्डिंग का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। बिजली कनेक्शन हो चुका। फर्म को 6 सप्ताह का टाइम दिया था। लाइसेंस आना बाकी है। मशीन स्टॉल होने में दो चार दिन का वक्त लगेगा। संभवतया 15 जुलाई के आसपास से एमबीएस हॉस्पिटल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जाएगी। जिससे मरीजों की मुश्किलें कम होगी। उन्हें सिटी स्कैन के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।