मिर्जापुर-3 का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिसका जवाब कल फिल्म रिलीज होने के बाद मिल जाएगा. क्या मुन्ना भैया जिंदा हैं? मिर्जापुर की गद्दी पर गुड्डू पंडित का होगा कब्जा ? कितने एपिसोड होंगे. ये सभी सवाल लोगों के मन में थे.   मिर्जापुर के पिछले दोनों एपीसोड सुपरहिट थे. अब लोगों को मिर्जापुर-3 का बेसब्री से इंतजार है. गुड्डू पंडित का किरदार निभा रहे अली फजल  मिर्जापुर-3 में बड़े रोल में नजर आएंगे. मुन्ना भैया को मारने के बाद गुड्डू अब मिर्जापुर की गद्दी हथियाना चाहते हैं. कालीन भैया से गुड्डू पंडित का सीधे दुश्मनी हो गई. बेटे को खोने के बाद कालीन भैया खूंखार हो गए हैं. गुड्डू पंडित के सिर पर भी ताकत का भूत सवार है. गैंगस्टर ड्रामा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल स्टारर सिरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है. रात 12 बजे सभी एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे. मिर्जापुर सीजन 1 में 9 एपिसोड थे. दूसरे सीजन में 10 एपिसोड थे. मिर्जापुर-3 में इसी के आसपास एपिसोड होने की संभावना है. मुन्ना भैया सीजन 3 में नजर नहीं आएंगे. सीजन 2 वह मर चुके हैं. मिर्जापुर-3 में दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर सहित 8 कलाकार नहीं रहेंगे. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर, ईशा तलवार, विजय वर्मा और अंजुम शर्मा सीजन 3 में भी रहेंगे. इस सीजन में पंचायत फेम के जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी कैमियो रोल में नजर आएंगे.