राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से बूंदी जिले की केशोरायपाटन तहसील के ग्रामीण अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों को निशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क अनुसूचित जाति आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर आगामी 6 जुलाई तक आयोजित होंगे।   

               राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त निदेशक प्रशासन जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि केशोरायपाटन के ग्राम इंद्रपुरिया में बुधवार को चिकित्सा शिविर आयोजित हुुआ। उन्‍होंने बताया कि 4 जुलाई को विजयनगर, शुक्रवार 5 जुलाई को नयागांव एवं शनिवार 6 जुलाई को पिपल्दा हरिजी में आयोजित किया जाएगा।