CISF के मुताबिक कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित है। उसके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।

सांसद को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को सस्पेंड किया गया था। इस मामले में जवान पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। IPC की धारा 323 और 341 के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की थी, लेकिन किसान संगठनों की ओर से इसका विरोध किया गया था।

मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाली कंगना रनोट को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। तभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई और उसने थप्पड़ मार दिया।

महिला कॉन्स्टेबल का उसी वक्त एक वीडियो सामने आया जिसमें वो कह रही है, 'कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।'