आजादी में योगदान देने वाले गांव होंगे ‘स्वातंत्र गांव’ घोषित - लखावत

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ने बूंदा मीणा पैनोरमा की प्रगति का लिया जायजा

बूंदी। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि देश की आजादी में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को सम्मान देने तथा 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले गांवों को ‘स्वातंत्र गांव’ घोषित कर वहां स्मारक बनाए जाएंगे। श्री लखावत बुधवार को धरोहरण प्राधिकरण की ओर से बूंदी में कराए जा रहे बूंदा मीणा पैनोरमा के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ले रहे थे। 

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में समाज के लिए प्रेरणा के केन्द्र बिन्दुओं की स्मृति में कार्यक्रम हो। उन्होंने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदों और जिन जगहों का योगदान रहा है उन गांवों को स्वातंत्र गांव घोषित कर वहां स्मारक बनाएं जाएंगे। 

 उन्होंने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में हाड़ौती ने अग्रणी रहते हुए बड़ा योगदान दिया। ऐसे स्थानों का चयन कर इनके बारे में इतिहासकारों से जानकारी जुटाई जाकर इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढी को स्वतंत्रता आंदोलन से रूबरू करवाने की दिशा में भी कार्य किय जा रहा है। 

 उन्होंने कहा कि प्रमुख धार्मिक स्थानों पर आमजन को आने जाने की सुविधा मिले, इस दृष्टि से कार्य करने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप बूंदी में बनाए जा रहे बंूदा मीणा पैनोरमा का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किया जावे। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जावे।   

 इस दौरान उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, एईएन विनित तिवारी, इंजीनियर दीपक गौतम, सचिव रामस्वरूप मीणा, सौभाग, मुकेश , रामसिंह , राजू , अशोक , रामदत्त मीणा आदि मौजूद रहे।