नहरो में पानी की मांग को लेकर किसानों की प्रशासन ने नही मानी बात

केशोरायपाटन

2 दिन से सैकड़ो संख्या में किसान गणेश जी फाटक पर पड़ाव जारी

 केशोरायपाटन क्षेत्र में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों द्वारा बड़ी संख्या में गणेश जी की फाटक पर 2 दिन से सैकड़ो संख्या में ट्रैक्टरों के साथ कोटा बैराज की और कूच करने के लिए डेरा डाले हुए लेकिन दो दिन से लगातार प्रशासन किसानों को समझा रहा है लेकिन अभी तक सहमति नहीं बनी कल भी एक किसान प्रतिनिधि मंडल भेज कर बेजकर कोटा संभागीय आयुक्त से वार्ता कराई जो विफल रही सफल रही फिर आज फ़िर दुसरी बार 11 सदस्य की टीम कोटा गई लेकिन फिर भी सहमति नहीं बनी किसान नेता गिर्राज गौतम ने बताया कि सरकार सिर्फ हमें आश्वासन दे रही है किसानों को पाने की जरूरत अभी है अगर समय पर पानी नहीं मिला तो किसानो की फसल बर्बाद हो जाएगी जल्द से जल्द नहरो में छोडा जाए नहीं तो सैकड़ो संख्या में किसान कोटा बैराज की ओर कूच करेंगे