16वीं राजस्थान विधानसभा के दूसरे सत्र की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित हो गई. कलु सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित किया गया. इससे पहले सदन के शुरू होते ही हंगामा हो गया. सदन राज्यपाल अभिभाषण से शुरू होना चाहिए. और इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए. और संविधान बचाओ की बात कही.हंगामे के बीच ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई गई. स्पीकर देवनानी ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का पल बताया. विधानसभा में प्लास्टिक मुक्त राजस्थान का संकल्प लिया गया. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने संकल्प दिलाया. सीएम भजनलाल शर्मा समेत नेता प्रतिपक्ष और विधायकों ने संकल्प लिया. कार्यवाही के दौरान शोकाभिव्यक्ति एवं श्रद्धांजलि भी दी गई.  नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि जब भी नया सत्र शुरू होगा. राज्यपाल के अभिभाषण से होना चाहिए. संविधान को चैलेंज किया जा रहा है. इससे पहले भी 1993 में भी यही स्थिति हुई थी. स्पीकर इसका परीक्षण कराइए. हम संविधान की लड़ाई लड़ने आए है.