जनपद जौनपुर में, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित बने इंदू सिंह। मालूम हो कि जनपद जौनपुर में,बीते दिन दिनांक 29 एवं 30 जून को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रैवार्षिक चुनाव महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोतीनगर। और व्यापारी महासम्मेलन रवींद्रालय चारबाग लखनऊ में,संपन्न हुआ।29 जून को जनपद जौनपुर के व्यापारी नेता इंद्रभान सिंह इंदू पुन: प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।30 जून रविवार को चुनाव के उपरांत रवींद्रालय में, व्यापारी महासम्मेलन आयोजित कर निर्वाचित पाधिकारियों का सम्मान किया गया, तथा व्यापारियों की समस्याओं को व्यापारी महासम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री पंडित श्री ब्रजेश पाठक के सम्मुख रखकर व्यापारियों को राहत देने की मांग की।इस स्वर्णिम अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने व्यापारी नेता इंदू सिंह का अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात इंदू सिंह ने व्यापारी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, व्यापारियों की एकजुटता और संगठन के प्रति निष्ठा से व्यापारियों की सेवा करने का अवसर मिला। जिससे मैं, खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं।व्यापारियों के मान सम्मान, रक्षा और उन्नति के लिए। मेरा पूरा जीवन सदैव समर्पित रहेगा।चुनाव और व्यापारी महासम्मेलन में, जनपद से जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू एवं महामंत्री आरिफ हबीब के नेतृत्व में, बड़ी संख्या में व्यापारीगण सम्मिलित हुए।इस आशय की सूचना ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने दी हैं।