नयापुरा इस्माइल चौक पर पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू एवं सरिये से जानलेवा हमला MBS अस्पताल में भर्ती
कोटा
शहर के नयापुरा इलाके के इस्माइल चौक पर देर रात पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू एव सरियों से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। युवक हेमंत मांचल पुत्र राजनारायण पर कुछ बदमाशों ने चाकू एवं सरिये से हमला किया गया घायल अवस्था मे उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया जहाँ उसका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही नयापुरा सीआई लक्ष्मीचंद मय जाप्ते के अस्पताल पँहुचे ओर घायल के बयान दर्ज किए।और आरोपियों की तलाश में टीमे गठित कर उनकी तलाशी के लिए टीमे रवाना किया। घायल युवक हेमंत ने बताया कि हमलावरों से पूरा इलाका परेशान है और आये दिन लोगो को परेशान करते है।
 
  
  
  
  