जोशी बने रोटरी क्लब के सहायक प्रांत पाल
बूंदी। रोटरी क्लब के निवृत्तमान अध्यक्ष घनश्याम जोशी रोटरी क्लब के नए सत्र में सहायक प्रांत पाल रहेंगे। जोशी ने बताया कि उन्हें रोटरी डिस्ट्रिक्ट आर आई डी 3056 की गवर्नर राखी गुप्ता ने जोन -17 के लिए सहायक प्रांत पाल नियुक्त किया है । उनके क्षेत्राधिकार में रोटरी क्लब बूंदी, टोंक एवं टोंक बनास रहेंगे।