कोटा. कनवास,दरा,आजादपुरा,सांगोद तक के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा योजना के तहत कार्य प्रारंभ करने की निर्धारित तिथि 27 जुलाई 2023 स्वीकृत राशि 1917.54 लंबाई अधिक 22.00 किमी और कार्य पूर्ण करने की निर्धारित तिथि 26 मई 2024 सार्वजनिक विभाग खंड सांगोद द्वारा कार्य तो प्रारंभ कर दिया लेकिन कनवास तहसील से आजादपुर रोड व जगदीशपुरा माइनर तक रोड की एक साइड 10 से 11 महीने पहले ही खोद डाली जिसका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया। कनवास कस्बेवासी शाम के वक्त व सुबह के वक्त रोज टहलने जाने वाले और वहीं पर पावर हाउस हनुमानजी के दर्शन पर जाने वाले व्यक्तियो को उड़ती हुई बंधक धूल मिट्टी से फेफड़ों की कही बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। वाहन निकलते वक्त वाहन के टायर से गिट्टी उछलकर चोट लगने की संभावना बनी रहती हैं। इसी मार्ग से मोडक फैक्ट्री से सीमेंट के व रामगंजमंडी से कोटा के भरे हुए ट्रॉले कोटा,शिवपुरी, ग्वालियर बाईपास जाने वाले साधन यही से होकर गुजरते हैं। जिससे इन वाहन मालिकों के रामगंज मंडी व मोडक के भारी वाहनों का सांगोद तक कोई तोल नहीं लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 से 11 महीने पहले रोड बनाने के लिए खोदे गए रोड को पहले खोदा ही क्यों था अगर रोड नहीं बनना था तो कनवास ग्राम वासी ही नहीं बल्कि इस रोड से निकलने वाले राहगीर वह आसपास के ग्रामीण धूल मिट्टी व गिट्टी लगने की संभावना व बाईपास से जाने वाले साधन यही से होकर गुजरते हैं। जिससे इन वाहन मालिकों के रामगंज मंडी व मोडक के भारी वाहनों का सांगोद तक कोई टोल नहीं लगता है। अदालत के आस पास की दुकानदारों को उड़ती हुई धूल से सांस लेने में तकलीफ होती हैं,वहीं बताया की हम मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो सार्वजनिक विभाग ने रोड को ठेकेदार द्वारा 8 माह पहले खोद दिया गया, जिसे अभी तक नहीं बनाया। प्रशासन को इस बारे में कोई कठोर रणनीति बनानी चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी गलतियां ना हो और कनवास उपखंड क्षेत्र ही नहीं पूरे भारत के नागरिक परेशान ना हो। दीपक दाधीच ने बताया कि मुझे आए हुए कुछ ही दिन हुए है,कार्य प्रगति पर हैं। इसी महीने सीसी रोड का भी काम स्टार्ट कर दिया जाएगा और ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी।