सिलिकोसिस के रोगियों को राहत और दवाइयो की उपलब्धता रहे पहली  प्राथमिकता : डॉ सामर 
सीएमएचओ डॉ सामर ने किया जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का आकस्मिक निरिक्षण 
बूंदी। सोमवार को जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण किया। और वहाँ की व्यवस्थाओ की जाँच की उन्होंने सिलिकोसिस मरीजों की जानकारी ली और उपचार की प्रगति की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ सामर ने लेबारेट्री में सीबीनॉट, TRUNAAT मशीन, एक्स-रे मशीन एवं भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डॉ सामर ने बताया की सीबीनॉट, TRUNAAT मशीन द्वारा डी-आर टीबी रेसिस्टेन्ट मरीजों की जांच की जाती है। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली और निरिक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर सीएमएचओ डॉ सामर का जिला स्तरीय सम्मान समारोह मै सम्मानित भी किया इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सामर ने जिला क्षय रोग निवारण केंद्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीना, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. योगेश शर्मा के साथ वृक्षारोपण भी किया। सीएमएचओ ने जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र परिसर में लगे हुए वृक्षों को देखकर सराहना की और पेड़-पौधों की देखभाल के लिए समस्त स्टॉफ को प्रेरित किया तथा सीएमएचओ डॉ सामर ने राजस्थान सरकार के जीओ ट्री प्लांटेशन के बारे में जानकारी दी एवं वृक्षारोपण के समय जीओ टेग के लिये प्रेरित किया। इस दौरान डीपीसी धीरेन्द्र सिंह आसावत, नर्सिंग ऑफिसर मुकूट बिहारी चित्तौड़ा, दिनेश गौत्तम, एसटीएलएस कौशल वशिष्ठ, लेखाकार सुनील कोली, लेब टेक्नीशियन गणेशलाल प्रजापत सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहें।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं