मनरेगा में काम करने पहुंचे श्रमिको की नहीं लगी हाजरी, श्रमिको में रोष व्याप्त केशवरायपाटन
। मनरेगा में काम करने पहुंचे श्रमिकों की हाजिरी नहीं लगने से श्रमिकों में रोष व्याप्त है। गुडली पंचायत में गुडली व गुडला के 120 श्रमिकों का नाम 28 जून को मस्टरोल में ऑनलाइन हो गया था और यह मस्टरोल 30 जून को चलनी थी। सभी श्रमिक ऑनलाइन अपने नाम को देखकर मस्टरोल स्थल पर 30 जून को पहुंच गए। जब मनरेगा मेट रीना जांगिड़ सभी मनरेगा श्रमिको का ऑनलाइन हाजरी लेने लगी तो एप्प नहीं खुला जिससे मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी नहीं लग पाई। मनरेगा मेट रीना जांगिड़ ने आरोप लगाया कि मस्टरोल ऑनलाइन हाजरी खोली तो पता चला कि मस्टरोल बन्द करवा दी और ग्राम विकास अधिकारी को फोन करके जानकारी लेनी चाही की मस्टरोल क्यो नहीं खुल रही हैं तो ग्राम विकास अधिकारी को बार बार कॉल किया तो फोन काट दिया। गुडली व गुडला के ग्रामीण राकेश शर्मा, राधेश्याम जांगिड़,कृष्ण मुरारी, जोधराज मालव, आंनद मालव, मुकेश मालव,दिनेश सुमन,तिलकराज,ओमप्रकाश, बनवारी, नंद किशोर,मथुरा लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी अपने चहेतों को मनरेगा में काम देती हैं।