नई दिल्ली। केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई है, जिससे सत्र काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला।
सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण की शुरुआत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा,"आदरणीय प्रधानमंत्री सर मैं आपसे विनती करती हूं कि आप यहां एक घंटे से हैं मेरी बात भी सुनते हुए जाइए... डरिए मत, आप मेरे क्षेत्र में दो बार आए आज तो सुनते जाइए सर..."
 
  
  
  
   
  